ACB Action On Chhatrapal Singh: 25 लाख की बाइक से खुल गया राजकॉम्प के जनरल मैनेजर का राज

  • 5:46
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2024

ACB Action On Chhatrapal Singh: एसीबी के ट्रैप के फंसे राजकॉम्प के जेनरल मैनेजर(General Manager of Rajcomp) छत्रपाल सिंह(Chhatrapal Singh) से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. छत्रपाल सिंह महंगी गाड़ियों, रोड ट्रिप का शौकीन था. एसीबी को अपनी जांच में पता चला है छत्रपाल ने अपनी आय के मुकाबले करीब दुगनी संपत्ति अर्जित की थी. छत्रपाल 1997 में सरकारी सेवा में आया था. तब उसके पास कोई संपत्ति नहीं थी. सेवा में आने के बाद से अब तक छत्रपाल 5 करोड़ 19 लाख 84 हजार 838 रुपए खर्च कर चुका है.

संबंधित वीडियो