ACB Action: राजस्थान की एसीबी ने सिरोही में तैनात परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने माउंट आबू, जोधपुर, भीनमाल, सिरोही समेत 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. एसीबी की जांच में सुजानाराम चौधरी के पास 15 घर मकान-फ्लैट की मिले हैं.