प्रतापगढ़ नगर परिषद (Pratapgarh Municipal Council) में बीते 3 सालों में उनहत्तर ए के तहत जारी किए गए पट्टों की जांच में आवंटित किए गए 542 पट्टों की फाइलों में गड़बड़ियां और धांधली उजागर हुई है. इसको लेकर राज्य सरकार ने सतर्कता में प्रकरण दर्ज करते हुए डीडीआर उदयपुर (DDR Udaipur) को विभागीय जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.