Jhansi हादसे के बाद अब Kota के इस Hospital की खुली पोल,Firefighting Machine Ward के बजाय Box में बंद

  • 4:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

Kota Hospital Crisis: सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भीषण अग्निकांड के बाद अस्पतालों के खस्ता हाल व्यवस्था से पर्दा उठ गया है. हादसे से राजस्थान सरकार को सबक लेने की ज़रुरत है. अस्पतालों में आग लगने की हालत में आग पर काबू पाने की कवायद की समय समय पर मॉनिटरिंग की ज़रूरत भी है. कोटा संभाग के सबसे बड़े जक लोन अस्पताल में अग्निशमन मशीन का एनडीटीवी की टीम ने रियलिटी चेक किया जहाँ अग्निशमन मशीन वार्ड के बजाए बक्से में ये बंद दिखा.

संबंधित वीडियो