जिले के केकड़ी कस्बे के सावर इलाके में बदमाशों ने एक बैंक में सेंध लगाकर बड़ी चोरी की है. चोरों ने सांवर कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मौके का जायजा लेने पर पता चला कि चोरों ने बेहद शातिराना तरीका अपनाया. उन्होंने पहले बैंक की छत तोड़ी, फिर आरसीसी छत के मजबूत लोहे के सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर रूम में घुसपैठ की. चोरों ने एक-दो लॉकर तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चुरा लिया. हालांकि, बैंक का मुख्य कैश वाल्ट पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है.