Jodhpur News: जनता का गुस्सा उबाल पर है । तीस साल से सीवरेज की बदबू और प्रशासन की बेरुखी ने लोगों को मजबूर कर दिया की वो रास्ता रोक कर बैठ जाए । ये कोई साधारण मोहल्ला नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अपना इलाका है । जनता साफ कह रही है की अब वादे नहीं समाधान चाहिए अगर कारवाही नहीं हुई तो ये गुस्सा सड़कों पर ज्वालामुखी बनकर फूटेगा । जोधपुर में जनता का गुस्सा अब उबाल पर है । तीस साल से सीवरेज की बदबू गंदगी से भरी सड़क और प्रशासन की बेरुखी ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है की अब उन्होंने रास्ता रोक दिया । राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में सरकार विकास के दावे तो कहीं करती है लेकिन अगर बात करे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ना सिर्फ विधानसभा क्षेत्र की बल्कि उनके मोहल्ले #jodhpur #formerchiefministerashokgehlot #latestnews #rajasthan