महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार चैंपियन बनाने वाली क्रिकेट स्टार शेफाली वर्मा अपने गाँव देहनी, बहरोड़ पहुंचीं। उन्होंने अपनी कुलदेवी माँ मनसा माता के मंदिर में दर्शन किए और वर्ल्ड कप में मिला मेडल माता के चरणों में अर्पित कर दिया। पूजा अर्चना के दौरान शेफाली ने मां को चांदी का छत्र, सोने का हार और छप्पन भोग अर्पित किए। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों और जयघोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया।