Ahmedabad से Bhilwara जा रही Sleeper Bus का Rajsamand में एक्सीडेंट,3 की मौत, 24 से ज्यादा घायल

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भावा बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी आरके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टर्स ने दो मरीजों को उदयपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिसकर्मियों ने बस को साइड करके हाईवे पर यातायात फिर से शुरू करवा दिया है. #rajasthanroadaccident #SleeperBusAccidentinRajsamand #BusAccidentinRajasthan #latestnews

संबंधित वीडियो