Dreamliner 787 Crash: गुरुवार दोपहर जब अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भयावह प्लेन क्रैश हुआ, उस दर्दनाक हादसे में 274 जानें ही नहीं गईं, बल्कि कई परिवारों के सपनों का अंत भी हो गया। इस त्रासदी ने कई परिवारों के इकलौते कमाने वाले को छीन लिया और कई के वर्षों की मेहनत को पल भर में राख कर दिया। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों की सूची में कई ऐसी मार्मिक कहानियां शामिल हैं, जिनमें इंसानी जज्बात, संघर्ष और अधूरे ख्वाब समाए हुए हैं। इन्हीं में एक कहानी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली और वर्तमान में हिम्मतनगर में बसे परिवार की बेटी पायल खटीक की है।