AI Medical Diagnosis: आजकल लोग अपनी सेहत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर तलाश रहे हैं। बुखार के लक्षण हों या त्वचा पर निकले दाने, लोग बिना देर किए डॉक्टर के पास जाने की बजाय AI से पूछ रहे हैं कि कहीं यह कैंसर तो नहीं या सिर्फ वायरल। इस नए ‘स्मार्ट’ तरीके को कई लोग सुविधा मान रहे हैं, लेकिन चिकित्सकों की राय इससे बिल्कुल जुदा है। डॉक्टर इसे एक भ्रमित करने वाली और खतरनाक प्रवृत्ति बता रहे हैं, जो मरीजों को गलत दिशा में धकेल सकती है.