Ajmer Bank Robbery: Film Style में बैंक लूट! थाने के सामने छत काटकर उड़ाए करोड़ों | Top News | Latest

  • 11:47
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

अजमेर के सावर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हुई एक सनसनीखेज चोरी ने पूरे राजस्थान को चौंका दिया है। शातिर चोरों ने पुलिस थाने के ठीक सामने स्थित बैंक को अपना निशाना बनाया। फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई इस वारदात में चोरों ने पहले बैंक की छत तोड़ी, फिर इलेक्ट्रिक कटर से लोहे के सरियों को काटकर लॉकर रूम में प्रवेश किया। चोरों ने दो लॉकर तोड़कर करीब 1 किलो सोना और 650 ग्राम चांदी पार कर ली, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

संबंधित वीडियो