Ajmer Crime News: जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक की मौत | Latest News | Rajasthan

  • 3:00
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Ajmer Crime News: राजस्थान ( Rajasthan ) में अजमेर ( Ajmer ) जिले के रूपनगढ़ में जमीन विवाद में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया की हत्या के आरोप में बलवाराम चौधरी जेल में सजा काट रहे है. इसी बीच रविवार को उसके भांजे और साथियों ने उनकी रूपनगर स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध करते हुए हमला कर दिया. हमले के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और जेसीबी में आग लगा दी.घटना के बाद इलाके के बाजार बंद हो गए.

संबंधित वीडियो