Ajmer Flood: अजमेर के अरांई क्षेत्र में नयासागर तालाब की पाल टूटने से तबाही मच गई. तालाब की पाल टूटने से झाड़ोल गांव में हालात बिगड़ गए. पानी तेज रफ्तार से गांव में घुस गया. जिससे झाड़ोल समेत आसपास के गांवों में अफरातफरी का माहौल बन गया. अचानक आए पानी से ग्रामीण दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. जिसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से तालाब की टूटी पाल पर मिट्टी डालकर पानी के बहाव को रोकने की कोशिश की गई. हालांकि पानी लगातार बढ़ रहा है जिससे आसपास के गांवों में खतरा और अधिक गहराने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की पाल पहले से कमजोर थी और मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण ये हादसा हुआ. #Ajmer #Flood #ajmerflood #latestnews #rajasthan