Ajmer: 'Illegal mining रोका तो मिला Suspension', Head Constable का आरोप, सच क्या? | Top News

  • 6:10
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

अजमेर के केकड़ी में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश मीणा का सस्पेंशन अब एक बड़ा सियासी मुद्दा बन चुका है। जहां एक तरफ राजेश मीणा का आरोप है कि उन्हें अवैध बजरी खनन (Bajri Mafia) के खिलाफ कार्रवाई करने और डंपर न छोड़ने के कारण राजनीतिक दबाव में सस्पेंड किया गया, वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई उनके द्वारा सरेआम पिस्तौल तानने और मारपीट करने (Indiscipline) के कारण की गई है

संबंधित वीडियो