Ajmer LPG Tanker Accident: पिछले साल जयपुर के भांकरोटा में गैस टैंकर ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. भांकरोटा गैस टैंकर ब्लास्ट को अभी ज्यादा दिन हुए, उससे पहले अजमेर में रविवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकर हाईवे पर पलट गया. एलपीजी से भरा टैंकर पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. #ajmertankeraccident #ajmernews #roadaccdient #rajasthannews #breakingnews #lpgtanker #lpgtankeraccident