Ajmer Murder Case: Land Dispute में कारोबारी की हत्या, गड्ढे में मिली लाश | Crime News | Top News

  • 5:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

अजमेर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन कारोबारी लेखराज खेड़िया की गुमशुदगी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लेखराज का शव केसरपुरा कोटा के जंगल में 12 फीट गहरे गड्ढे में मिला है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जमीन के पैसों के विवाद में लेखराज के दोस्त श्याम रावत ने ही हत्या की साजिश रची थी। श्याम रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखराज का अपहरण किया, निर्ममता से हत्या कर दी, और जमीन के कागजात पर उसके अंगूठे के निशान भी ले लिए। हत्या के बाद शव को दफनाने से पहले उस पर ज्वलनशील पदार्थ और नमक भी डाला गया।

संबंधित वीडियो