Ajmer News: अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंद्रा देवी के निधन पर मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके अजमेर स्थित निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने इंद्रा देवी के पार्थिव देह पर पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने देवनानी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि इंद्रा देवी का जीवन सादगी, सेवा और पारिवारिक मूल्यों का उदाहरण था. मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. #vasudevdevnani #vasudevdevnanidevnaniwifepassesaway #Rajasthan #cmbhajanlalsharma