आत्महत्या का नाटक कर कानून से बचने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...पुलिस के अनुसार आरोपी रामलाल उर्फ कालूराम ने अपने खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे की कार्रवाई से बचने के लिए पूरा आत्महत्या का नाटक रचा। उसने बनास नदी की पुलिया पर एक बाइक, आधार कार्ड की प्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो और एक कथित सुसाइड नोट छोड़ दिया, ताकि यह भ्रम पैदा हो सके कि उसने नदी में कूदकर जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तीन दिनों तक नदी में खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया, जिसने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। #ajmer #rajsthan #latestnews #viralvideo