Ajmer News: अजमेर जिले में 2 मासूम भाईयों की संदूक में दम घुटने से मौत हो गई. दोनों भाई खेलते वक्त लोहे की संदूक में बंद हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान मां मजदूरी पर गई थी. पति की मौत के बाद बच्चों को अकेले पाल रही महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मामले की जानकारी मिलते मौके पर परिजन और पड़ोसी पहुंचे, उन्होंने दोनों बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया. यह मामला पीसांगन का है, जहां घर में दोनों भाई खेल रहे थे. खेल-खेल में ही उन्होंने खुद को लोहे के संदूक में बंद कर लिया. इसके बाद वह संदूक को खेल नहीं पाए और उनका दम घुट गया. हृदयविदारक हादसे के दोनों बच्चों की जान चली गई.