जयपुर अग्निकांड (Jaipur Fire Incident) के बाद हाइवे पर हादसे रोकने के लिए लगातार मंथन किया जा रहा है. बावजूद इसके हादसे थमते नहीं दिख रहे हैं. अजमेर (Ajmer) के नसीराबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में पांच लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है. भीषण हादसे (Accident) के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जबकि रोडवेज बस के तो परखच्चे ही उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.