अजमेर शहर के ऐतिहासिक आनासागर झील का पानी जहरीला हो चूका है और जल कुंभी फैलने से झील की सुंदरता पर भी दाग लग गए हैं । शहर से निकलने वाला सीवरेज का गंदा पानी इसी झील में डाल दिया जाता है और पानी के जहरीला होने के पीछे ये भी एक बड़ा कारण है । ये भी एक बड़ा कारण है की पानी के जहरीले होने से इसमें रहने वाले जलीय जीवों को भी काफी नुकसान पहुँचता है । ऐतिहासिक झील के हालात ये है की ये झील आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है । हमारे संवाददाता की ये खास ground report इसी विषय पर देखिए ।