अजमेर का देवमाली बना देश का बेस्ट टूरिस्ट गांव, जानें पूरा इतिहास

  • 4:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 27, 2024

Rajasthan Devmali Best Tourist Village: राजस्थान के देवमाली गांव की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है क्योंकि यह देश का बेस्ट टूरिस्ट (Best Tourist Village) गांव घोषित किया हुआ है. इसकी घोषणा होते ही सभी को पीएम नरेंद्र मोदी की उस दौरे की याद आ रही है जब वह देवमाली (Devmali) गांव में देवनाराण के दर्शन करने पहुंचे थे. केंद्र सरकार 27 नवंबर को दिल्ली में देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज देशमाली गांव को अवॉर्ड (Award) देकर सम्मानित करेगी.

संबंधित वीडियो