राजस्थान (Rajasthan) का अजमेर (Ajmer) शहर ब्रह्मा जी मंदिर के साथ-साथ अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) के लिए पूरे विश्व में विख्यात है, लेकिन यहां एक ऐसा मंदिर भी है, जिसकी ख्याति दूर-दूर तक है. आनासागर (Anasagar) की रामप्रसाद घाट के ऊपर पहाड़ी पर प्राचीन खोबरानाथ भैरव मंदिर है, जिनको शादी देव मंदिर (Shadi Dev Mandir) के नाम से पुकारा जाता है. मान्यता है कि खोबरानाथ भैरव के दर्शन और पूजा करने से कुंवारों की शादी हो जाती है.