Ajmer URS 2025: Ajmer Sharif में Pakistan से आए जायरीन, बड़े कुल की रस्म के बाद करेंगे वापसी

  • 1:52
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2025

Delhi Election Dates Announcement: दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, ये चुनाव किन तारीखों को होंगे ये आज पता चल जाएगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान (Delhi Election Date Announcement) करेगा. दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इस दौरान विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. दिल्लीवालों को ये पता चल जाएगा कि चुनाव कितने फेज में होंगे और किन तारीखों में होंगे और आचार संहिता कबसे लागू होगी.  

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST