Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले की 'वीर घाटी' एक बार फिर खतरनाक ड्राइविंग की गवाह बनी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना नंबर की मारुति वैन (Maruti Van) डीजे की धुन पर कथित तौर पर 'नागिन डांस' करते हुए सड़क से संतुलन खोकर गहरी खाई में पलट गई. #Ajmer #vanstuntviralvideo #latestnews #rajasthannews #viralvideo