Alwar News: Fake Degree से Postal Department में नौकरी का खेल | Viral Video | Rajasthan Top News

  • 2:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Rajasthan Fake Degree: राजस्थान में नौकरी लेने के लिए फेक सर्टिफिकेट और दस्तावेजों का खेल कई विभागों में पाया जा रहा है. शिक्षक भर्ती में फर्जी डिग्री के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ चुके हैं. जबकि SI भर्ती में भी फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आए हैं. ऐसे में फेक डिग्री से नौकरी लेने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. फर्जी डिग्री की शिकायत को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं ताजा मामला डाक विभाग से जुड़ा है जहां फेक मार्कशीट के जरिए नौकरी का खेल चल रहा था. #fakedegree #latestnews #rajasthan #postaldepartment

संबंधित वीडियो