Alwar News: अरावली विहार थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में बुधवार रात एक विवाहिता नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अनीता रामगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए अलवर जनरल अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के अनुसार अनीता की शादी वर्ष 2018 में अजय कुमार से हुई थी और शादी में दहेज के रूप में कार और नकद राशि दी गई थी, इसके बावजूद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी