खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा (Rewant Ram Danga) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विधायक निधि (MLA Fund) के पत्र जारी करने के बदले कथित तौर पर कमीशन मांगने के मामले में भाजपा की अनुशासन समिति ने उन्हें 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया है।