जयपुर के बाकरोटा (भांकरोटा) इलाके में आज शाम एक बड़ा अग्निकांड देखने को मिला, जहाँ एक जेसीबी (JCB) वर्कशॉप और शोरूम में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि इसकी लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा है