Alwar News: अलवर में शातिर चोरों से लोग दहशत में हैं...शालीमार कॉलोनी में देर रात बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली...शातिर चोरों ने रिटायर्ड पटवारी , रिटायर्ड तहसीलदार ओर सरकारी शिक्षक के मकान में धावा बोला..तीनों घरों से शातिर लाखों रूपये के जेवर और नगदी ले कर फरार हो गए..गुलमोहर के पास रहने वाले रिटायर्ड पटवारी अशोक कुमार शर्मा अपने बेटे से मिलने सिरसा गए हुए थे...इसी दौरान बदमाश उनके घर से कीमती गहने समेत जरूरी सामान लेकर फरार हो गए..उधर सरकारटीचर के घर में भी लाखों की चोरी हो गई...चोर घर के दो ताले तोड़ कर अन्दर घुसे फिर घर से करीब एक लाख नगदी और करीब 10 लाख के जेवर ले गये... परिवार दो दिन पहले गांव कामां के कनवाडा नागा बाबा के मेले में गए थे। रविवार शाम घर लोटे तो ताले टूटे मिले । #alwar #viralvideo #latestnews #rajasthan