कोटपूतली बहरोड जिले (Kotputli Behrod District) के नीमराना में होटल हाईवे किंग पर 8 सितंबर को एक्सटॉर्शन (v) के लिए फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर कौशल (Gangster Skills) की पत्नी लेडी डॉन मनीषा (Wife Lady Don Manisha) को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ. लेडी डॉन मनीषा से पूछताछ करने के लिए पुलिस अधीक्षक नीमराना पहुंचे. रिमांड पर चल रही गैंगस्टर कौशल की पत्नी मनीषा चौधरी से काफी देर तक पूछताछ की.