Amaira Suicide Case: अमायरा ने कूदने से पहले Teacher से बार-बार क्या कहा? पिता ने बताई पूरी Story!

  • 7:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2025

Amaira Suicide Case: जयपुर के नामी प्राइवेट स्कूल में कूदकर जान देनेवाले बच्ची अमायरा के परिजनों ने क्लास के अंदर की उस दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी है जिस दिन अमायरा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी थी. परिवार के दबाव डालने के बाद स्कूल क्लास की उस दिन की रिकॉर्डिंग दिखाने के लिए तैयार हुआ. अमायरा के पिता विजय मीणा और उसके मामा ने सोमवार, 10 नवंबर को रिकॉर्डिंग देखी. जयपुर के मानसरोवर इलाके के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़नेवाली अमायरा ने 1 नवंबर को स्कूल की चौथी मंज़िल से कूद गई थी जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन उसने ऐसा क्यों किया यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उसके माता-पिता आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल में उनकी बेटी के साथ बुलींग हो रही थी यानी दूसरे बच्चे उसे परेशान करते थे और उसने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी. #amaira #SchoolBullying #JusticeForAmaira #JaipurNews #StudentSafety #SchoolNegligence #CBSEGuidelines #ChildSafety #CBIEnquiry #NoBullying #ParentalGrief #neerjamodischool

संबंधित वीडियो