Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिरोल गांव में शनिवार को उस वक्त मातम पसर गया जब वायुसेना में कार्यरत गांव के लाल प्रकाश जांगिड़ के निधन की दुखद खबर पहुंची. अंबाला से आई इस सूचना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है. #jhunjhunu #rajasthan #latestnews #jhunjhunu airforceofficerdies,