The plight of Anasagar lake: अजमेर शहर की ऐतिहासिक और खूबसूरत आना सागर झील इन दिनों बदहाली की स्थिति में पहुंच चुकी है. यह झील, जो कभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र थी, अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है. झील में लगातार मछलियों की मौत के चलते इलाके में भारी दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. झील की इस बिगड़ती हालत के पीछे मुख्य कारणों में शहर के सीवरेज से आ रहा गंदा पानी, तेज गर्म, ऑक्सीजन की कमी और झील में फेंका जा रहा कचरा शामिल है. झील में प्रदूषित पानी घुलने के कारण जल का गुणवत्ता स्तर गिर गया है, जिससे जलीय जीवों के लिए जीवन संकट बन गया है.