भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को लगातार तीसरी बैठक के लिए अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन अगर खाद्य पदार्थों की कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ती है तो सख्त नीति का संकेत दिया. मौद्रिक नीति समिति, जिसमें केंद्रीय बैंक के तीन सदस्य और इतनी ही संख्या में बाहरी सदस्य हैं, ने सर्वसम्मत निर्णय में बेंचमार्क पुनर्खरीद दर (रेपो) को 6.50 प्रतिशत पर रखा.