Child fell into tube well: झालावाड़ में 5 साल का मासूम ट्यूबवेल में गिरा. डग थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित पारल गांव में यह घटना हुई. सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. जब प्रहलाद बागरी खेल रहा था, तभी ट्यूबवेल में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, वह अपने खेत में ही खेलते समय गिर गया. बच्चा ट्यूबवेल में 30 फीट नीचे अटका हुआ है, वहां से उसके रोने की आवाज भी आ रही है. फिलहाल पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंचेगी. #jhalawar #borewell #rajasthannews #breakingnews #borewellaccident #tubewell