Anta By-Election: राजस्थान के अंता उपचुनाव में BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधान रह चुके मोरपाल सुमन का यह पहला विधानसभा चुनाव है। हमारे संवाददाता शशि मोहन से खास बातचीत में मोरपाल सुमन ने अपने टिकट मिलने का श्रेय आम जनता और कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे और सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो का जबरदस्त असर हुआ है और जनता उनके साथ खड़ी है। मोरपाल सुमन ने अपनी रणनीति और जनता से जुड़ाव पर भी बात की। देखें कैसे किराने की दुकान चलाने वाला यह नेता अब राजनीति में अपनी दुकान चलाने का दावा कर रहा है!