राजस्थान के बारां जिले की अंता सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है और इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। आमतौर पर सत्ताधारी और प्रमुख विपक्षी दल के बीच होने वाली टक्कर इस बार त्रिकोणीय हो गई है। कांग्रेस ने जहां प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी अभी अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं कर पाई है। इस बीच, कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे अंता की चुनावी जंग और रोमांचक हो गई है। नरेश मीणा की एंट्री से क्या बदलेगा अंता का समीकरण?