Anta By-Election: Pramod Jain Vs Naresh Meena Vs BJP का सस्पेंस, कौन मारेगा बाजी? | Politics

  • 23:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2025

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया ने नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं नरेश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक दी है। बीजेपी अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है, लेकिन प्रभुलाल सैनी या नंदलाल सुमन के नाम की अटकलें तेज़ हैं। वसुंधरा राजे की पसंद को लेकर भी सियासी खींचतान जारी है। क्या नरेश मीणा कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे? बीजेपी का एजेंडा क्या होगा और कांग्रेस सरकार पर कैसे पलटवार करेगी? इस खास चर्चा में जानिए अंता के चुनावी समीकरण, जातिगत आंकड़े और सभी दलों की रणनीतियाँ। हमारे साथ हैं राजनीतिक विश्लेषक और पार्टियों के प्रवक्ता। कौन जीतेगा अंता की ये हाई-वोल्टेज जंग? देखिए पूरी रिपोर्ट और विश्लेषण NDTV राजस्थान पर! 

संबंधित वीडियो

1130am_raj
11:39
दिसंबर 02, 2025 14:15 pm IST