टोंक: देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके नरेश मीणा ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कोठड़ी मोड़ पर आयोजित एक विशाल जनसभा के बाद नरेश मीणा अपने हजारों समर्थकों और गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन स्थानीय समस्याओं और समरावता कांड में दर्ज मुकदमों को लेकर उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाई करे।