Anasagar Lake Video viral: वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शिकारी पहले से झील में जाल बिछाकर बैठे हैं. जैसे ही प्रवासी पक्षी जाल में फंसा, एक शिकारी झील में उतरता है और पक्षी को बेरहमी से पकड़ता है. इसके बाद झील के बाहर खड़े साथी को पक्षी सौंप देता है. शख्स के हाथ में प्लास्टिक का थैला भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं. #anasagarjheel #anasagarlake #breakingnews #rajasthannews #ndtvrajasthan #viralvideo