Sadhvi Prem Baisa Funeral: साध्वी को पैतृक गांव में दी गई समाधि, अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़!

  • 5:03
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2026

Sadhvi Prem Baisa Funeral: साध्वी प्रेम बाईसा का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. उनका गांव बालोतरा ज़िले के परेऊ गांव में है. आज, 30 जनवरी, शुक्रवार को वहां उन्हीं के बनाए हुए शिव शक्ति धाम नामक आश्रम में उन्हें साधु संतों की परंपरा के अनुसार समाधि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत उनके गांव में मौजूद रहे और पूरे विधि-विधान के साथ साध्वी को समाधि देने की रस्म पूरी की गई. उनकी समाधि के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में उनके अनुयायी भी मौजूद रहे. पूरा माहौल शोक के साथ भक्तिमय बना रहा. साध्वी के पार्थिव शरीर के आश्रम पहुंचने के बाद रात भर वहां भजन होता रहा. #sadhviprembaisa #sadhvinews #breakingnews #sadhviviralvideo #rajasthannews #crimenews

संबंधित वीडियो