राजस्थान में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से छात्रों की पढ़ाई और आम जनता की नींद प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों को हटाया जाए।