एशिया कप के भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में रोमांच चरम पर है! पाकिस्तान की टीम 127 रनों पर सिमट गई, भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला है। कुलदीप यादव ने शानदार 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। जयपुर और भोपाल में क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस को टीम इंडिया की जीत का बेसब्री से इंतजार है और वे कम ओवर में ही लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। देखिए, मैदान से और शहरों से हमारे संवाददाताओं की खास रिपोर्ट और फैंस की प्रतिक्रियाएं! क्या भारत आज पाकिस्तान को हरा पाएगा.