श्रीगंगानगर में जलदाय विभाग का बुरा हाल, सालों से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग!

  • 9:51
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2024
सादुलपुर (Sadulpur) शहर विधानसभा क्षेत्र में जलदाय विभाग (Jalday Vibhag) के हालात बद से बदतर हो गए हैं. इस विभाग से शहरी और गांव के क्षेत्र के लगभग ढाई लाख लोगों को पानी की सप्लाई की जाती है. यहां पर पानी के स्टोरेज के लिए तीन डिग्गियां बनाई गई है लेकिन इन डिग्गियों की हालात ये है की इनकी सफाई बीस सालों से नहीं हुई है. जिससे लोग सालों से दुषित पानी पीने को मजबूर हैं. देखिए NDTV की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो