Who is Baijnath Maharaj: गणतंत्र दिवस से पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. इस बार कुल 139 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इनमें 7 लोगों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 हस्तियों को पद्म श्री दिया जाएगा. पद्म श्री से सम्मानित होने वालों की लिस्ट में राजस्थान से तीन हस्तियां- बैजनाथ महाराज, बेगम बतूल और शीन काफ निजाम हैं. #BaijnathMaharaj #PadmaShri2025 #PadmaAwards #RajasthanAwardees #IndianSpiritualLeaders #SocialWorkerAward #PadmaShri #RajasthanPride #IndiaAwards #InspiringLeaders #PadmaVibhushan #PadmaBhushan #PadmaShriWinners