राजस्थान का अलवर शहर अब एक नए और आकर्षक रूप में नजर आ रहा है। नगर निगम और यूआईटी ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 'वेस्ट टू आर्ट' (Waste to Art) थीम पर काम शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत बेकार पड़े लोहे के स्क्रैप और कबाड़ से बेहद खूबसूरत मूर्तियां और कलाकृतियां बनाई जा रही हैं। =