Banswara Incident: बांसवाड़ा में डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ एक महिला ने अनास नदी में छलांग लगा दी. नाविकों ने महिला की जान तो बचा ली, लेकिन बच्चा लापता है. यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के अरथूना थाना क्षेत्र की है. गुरुवार (10 जुलाई) शाम अडोर गांव निवासी महिला भावना पत्नी कांतिलाल अपने बच्चे के साथ कूद गई थी.