Barmer News: बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में देर रात पांच लड़कों का अपहरण हुआ, जो हिम्मतनगर, गुजरात से आए आरोपियों ने एक सामाजिक विवाद के चलते किया था. पुलिस ने त्वरित नाकेबंदी कर दबाव बनाया और सभी लड़कों को सुरक्षित छुड़ाया. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. #BarmerNews #Kidnapping #RajasthanPolice #GujaratAccused #RescueOperation #ShivThana #CrimeNews #PoliceAction #BaarmerKidnapping #SocialDispute