Barmer News: क्यों गुम होती जा रही Barmer की लकड़ी की नक्काशी कला ? कौन है इसका जिम्मेदार!

  • 7:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 13, 2025

 Barmer News: राजस्थान का पश्चिमी जिला बाड़मेर वैसे तो रेतीला इलाका है लेकिन यहाँ के लोग कम संसाधन से भी खुशी से अपना जीवन जीते हैं । इसके सबसे बड़ा कारण है कि यहाँ के लोग कला और हनर को अपनी संस्कृति का हिस्सा मानते हैं । एक वक्त ऐसा था जब यहाँ से निकला संगीत कशीदाकारी और लकड़ी पर नक्काशी की कला ही पहचान देश के लिए विदेश तक थी । लेकिन धीरे धीरे यहाँ कला विलुप्त होती जा रही है क्योंकि आधुनिक मशीनों से ये बनी चीज़ें तुरंत तैयार हो जाती है । इसके दाम भी कम होते है लेकिन पुरानी कलाओं की लोकप्रियता खत्म होती जा रही है । बाड़मेर से हमारी स्पेशल रिपोर्ट देखिए ।  

संबंधित वीडियो